कछवां । मिर्जापुर के कछवा बाजार में फर्जी क्लिनिक डॉक्टर द्वारा मरीजों की जान से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है।
मौसम में बदलाव के साथ इन दिनों बीमारियां भी तेजी से बढ़ रही हैं। गांव-देहात की जनता इन बीमारियों से कम पैसे में फौरन निजात पाने के लिए ऐसे डॉक्टरों के चंगुल में फंस रहे हैं, जिसकी वजह से लोगों की जान पर बन आती है।
दूसरी ओर झोलाछाप डॉक्टर ऐसी स्थिति का खूब फायदा उठाते हैं और बीमारी के नाम पर गरीब और भोली जनता की गाढ़ी खून पसीने की कमाई हथिया लेते हैं।
हालात यह है कि मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद अभी तक फर्जी क्लीनिक और चिकित्सालय धड़ल्ले से चल रहे हैं और उन पर किसी तरह की रोकथाम नहीं की जा रही है।
इस बारे में जब सीएमओ संदीप चौधरी से बात की गई तो, उन्होंने कहा कि अभियान चलाया जा रहा है। अपंजीकृत या गलत पाए जाने वाले क्लीनिक को सील कर एफआईआर किया जायेगा।