प्राइवेट क्लीनिक में गर्भपात की किटें और नींद की गोलियां बरामद

बरवाला – पंजाब
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रामगढ़ में फर्जी ग्राहक भेजकर एक क्लीनिक में रेड मारी। यहां क्लीनिक संचालक को रंगे हाथ गर्भपात की किटों के साथ पकड़ा गया। क्लीनिक की जांच के बाद आरोपी संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। डिप्टी सी.एम.ओ डा. सरोज अग्रवाल, कोट पी.एच.सी. के डाक्टर अरुणदीप, पुलिस अधिकारी विजेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से रामगढ़ स्थित शारदा क्लीनिक में 500 रुपए देकर एक फर्जी ग्राहक को भेजा और नोट का नंबर भी नोट कर लिया था। जैसे ही टीम ने क्लीनिक पर रेड मारी, उसके संचालक से वो ही नंबर वाला पांच सौ का नोट बरामद हुआ और फर्जी ग्राहक को दी गई गर्भपात की एक किट और 3 अन्य किटों के साथ नींद की करीब 800 गोलियां भी बरामद की हैं। डिप्टी सीएमओ डा. सरोज अग्रवाल ने संचालक से डिग्री भी मांगी, जो कि संचालक मौके पर दिखा नहीं पाया, जिसके बाद पुलिस ने क्लीनिक संचालक कृष्णा मलिक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

Advertisement