Cough Syrup Banned: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने माना है कि अफ्रीकी देश गाम्बिया समेत दुनिया भर के कई देशों में हुई 300 लोगों की मौत भारत में निर्मित कफ सिरप के कारण हुई है। मौतों का जिम्मेदार ठहराते हुए WHO ने भारत में निर्मित 7 कफ सिरप को ब्लैक लिस्ट (Cough Syrup Banned) कर दिया है।
WHO का कहना है कि बीते कुछ महीनों में भारत में निर्मित कफ सिरप के पीने से नाइजीरिया, गांबिया और उज्बेकिस्तान में कई लोगों की मौत हो हुई है।
20 से ज्यादा कफ सिरप की जांच हुई (Cough Syrup Banned)
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रवक्ता का कहना है कि भारत और इंडोनेशिया की फार्मा कंपनियों में बनाई गई 20 से ज्यादा कफ सिरप और विटामिन बनाने वाली कंपनियों की जांच कर रही है। इस जांच के बाद WHO ने भारत में बने इस कफ सिरप को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। प्रवक्ता ने कहा है कि इनकी दवाओं के विस्तृत विश्लेषण से जानकारी मिली है कि इनमें अस्वीकार्य मात्रा में डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल मिला है।
ये भी पढ़ें- CDSCO ने 1,302 दवा नमूनों में से 27 को NSQ घोषित किया
वहीं दूसरी ओर एजेंसी के महानिदेशक डॉ टेडरोस. अदनहोम गेब्रेहेसुस ने बताया कि गाम्बिया में चार कफ सिरप में दूषित पदार्थ मिलने की वजह से इनके खिलाफ अलर्ट जारी किया गया है। इन दवाओं के कारण ही गाम्बिया में 66 बच्चों के किडनी फेल होने की वजह से उनकी मौत हुई थी।
भारत में भी कई फार्मा कंपनियों पर लगी थी रोक
इससे पहले भारत के ड्रग कंट्रोलर ने भी नोएडा की मैरियन बायोटेक, चेन्नई की ग्लोबल फार्मा, पंजाब की QP फार्माकेम और हरियाणा की मेडेन फार्मास्यूटिकल्स सहित कई अन्य फार्मा कंपनियों के खिलाफ जांच की थी। इन फार्मा कंपनियों में कुछ गड़बड़ी पाए जाने के बाद इन के संचालन पर रोक लगा दी गई थी। CDSCO के सूत्रों ने कहा है कि दवाओं के निर्यात से पहले उनका क्वालिटी कंट्रोल पूरी तरह से सुनिश्चित किया जायेगा।