राजस्थान के उदयपुर में बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की गई है। जिला विशेष टीम (डीएसटी) और हिरण मगरी थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर मेडिकल स्टोर और गोदाम में छापा मार कर डेढ़ करोड़ रुपए की नशीली दवाओं को जब्त किया है।
उदयपुर पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने जानकारी दी कि इस मामले में आरोपी कमलेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। सूचना मिलने के बाद उदयपुर पुलिस की जिला विशेष टीम और हिरण मगरी थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाही करते हुए छापेमारी की।
बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं जब्त
पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि टीम ने मेडिकल स्टोर और गोदाम से नशीली प्रतिबंधित दवाइयों की 57 हजार 377 बोतल, 26 हजार 28 टेबलेट, कैप्सूल और 500 ग्राम गांजा बरामद किया है। इस मामले में आरोपी कमलेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाही जारी है।
अवैध नशीली दवाइयों का कारोबार
हिरणमगरी थानाध्यक्ष दर्शन सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह और कांस्टेबल उपेंद्र सिंह भाटी को सूचना प्राप्त हुई कि लंबे वक्त से शहर में लंबे वक्त से अवैध नशीली दवाइयों का कारोबार हो रहा है। इस सूचना मिलते ही ड्रग इंस्पेक्टर को साथ लेकर पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उमरडा स्थित मेडिकल स्टोर और परखेत स्थित गोदाम और फ्लैट में छापेमारी की।
ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में एंटीबायोटिक दवाओं का सबसे अधिक इस्तेमाल
प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की 57 हजार 377 बोतलें, 26 हजार 28 टैबलेट जब्त किया है। इन दवाइयों की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। दवाइयों के साथ-साथ गांजा भी बरामद हुआ है।