असम में तीन हजार कफ सिरफ जब्त

असम में तीन हजार कफ सिरफ जब्त

Assam: असम (Assam) पुलिस ने असम-त्रिपुरा सीमा पर करीमगंज जिले से बीते गुरुवार को तीन हजार कफ सिरप की बोतलें जब्त की। असम पुलिस ने कार्रवाही करते हुए एक ट्रक से इन कफ सिरप को जब्त किया। बताया जा रहा है कि करीमगंज जिले में चुरईबारी पुलिस निगरानी चौकी की पुलिस टीम ने चुराईबारी इलाके में ये बोतलें जब्त कीं।

आयुर्वेद को घर-घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं डॉ विक्रम चौहान

https://medicarenews.in/news/35844

15 लाख रुपए की कफ सिरप जब्त (Assam)

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, करीमगंज जिले के चुराबाड़ी पुलिस चौकी की पुलिस टीम ने चोरीबाड़ी इलाके में पंजीकरण संख्या MH-40BL-7948 के एक ट्रक को रोका। चुराईबाई पुलिस चौकी के प्रभारी निरंजन दास ने बताया कि “नियमित जांच के दौरान, हमने ट्रक को रोका और ट्रक से फेंसेडिल खांसी की दवाई के 15 कार्टून बरामद किए। हमने ट्रक के चालक और सह-चालक को पकड़ लिया है।” निरंजन दास ने बताया कि जब्त की गई कफ सिरप की बोतलों का बाजार मूल्य करीब 15 लाख रुपये आंका गया है। कथित तौर पर, ट्रक त्रिपुरा के अगरतला जा रहा था जब इसे जब्त किया गया था। जानकारी के मुताबिक इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मैरियन बायोटेक ड्रग सैंपल में मिलावट की पुष्टि

https://medicarenews.in/news/35840

 

Advertisement